Shree Krishna and karna
जब कर्ण ने श्रीकृष्ण से पूछा मेरा क्या दोष था उसपर श्रीकृष्ण का जवाब क्या था? कर्ण ने कृष्ण से पूछा - मेरा जन्म होते ही मेरी माँ ने मुझे त्याग दिया। क्या अवैध संतान होना मेरा दोष था ? द्रोणाचार्य ने मुझे सिखाया नहीं क्योंकि मैं क्षत्रिय पुत्र नहीं था। परशुराम जी ने मुझे सिखाया तो सही परंतु श्राप दे दिया कि जिस वक्त मुझे उस विद्या की सर्वाधिक आवश्यकता होगी, मुझे उसका विस्मरण होगा, क्योंकि उन्हें ज्ञात हो गया की मैं क्षत्रिय हूं। केवल संयोगवश एक गाय को मेरा बाण लगा और उसके स्वामी ने मुझे श्राप दिया जबकि मेरा कोई दोष नहीं था। द्रौपदी स्वयंवर में मेरा अपमान किया गया। माता कुंती ने मुझे आखिर में मेरा जन्म रहस्य बताया भी तो अपने अन्य बेटों को बचाने के लिए। जो भी मुझे प्राप्त हुआ है,दुर्योधन से ही हुआ है। *तो, अगर मैं उसकी तरफ से लड़ूँ तो मैं गलत कहाँ हूँ ? *कृष्ण ने उत्तर दिया: *कर्ण, मेरा जन्म कारागार में हुआ। *जन्म से पहले ही मृत्यु मेरी प्रतीक्षा में घात लगाए थी। *जिस रात मेरा जन्म हुआ, उसी रात मातापिता से दूर किया गया। *तुम्हारा बचपन खड्ग, रथ, घोड़े, धनुष्य और बाण के बीच उनकी ध्वनि सुनते